AWARD : 18 अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार, अध्यापकों को शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को लखनऊ में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें
लखनऊ प्रमुख संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार 18 सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देगी। इन अध्यापकों को शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को लखनऊ में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इनमें प्राइमरी स्कूलों के 16 और जूनियर स्कूल के 2 शिक्षक शामिल हैं। इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बिजनौर-अफजलगंज-आसफाबाद की सहायक अध्यापक (स.अ.) राजेश्वरी देवी, फैजाबाद-पूरा प्रथम के स.अ. जय प्रकाश पाण्डेय, चंदौली के स.अ. चंद्रभान, भदोही-ज्ञानपुर के स.अ. अखिलेश कुमार, कानपुर देहात-सरवनखेड़ा-भदेसा में प्रधानाध्यापक (प्र.अ.) जफर अख्तर, पीलीभीत-सुंदरपुर-ललौरी खेड़ा की प्र.अ. लक्ष्मी देवी शर्मा, गोरखपुर-गगहा के प्र.अ. सादिक अली, शामली-कांधला-गढ़ीदौलत के स.अ. मो यामीन, बरेली-भोजीपुरा-मझौआ गंगापुर के स.अ. राज किशोर, गोरखपुर-कोदरीपाली के स.अ. नन्दू प्रसाद गुप्ता, बस्ती-बनकटी-अहरा मुण्डेखा के स.अ. ध्रुवपति यादव, एटा-जैथरा-नगला लीलाधर के स.अ. संतोष कुमार, रायबरेली-हरचंद्रपुर-हरनी के प्र.अ. विजय कुमार मिश्र, बिजनौर-अफजलगढ़-आलमपुर गावड़ी के स.अ. श्याम सिंह, मेरठ-सिवाय दौराला की प्र.अ. मंजू शर्मा शामिल हैं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के कन्नौज-कुंवरपुर बनवारी के स.अ. सुरेश सिंह यादव, पीलीभीत-ललौरीखेड़ा-बरहा के प्र.अ. गंगा राम शामिल हैं।
1 Comments
📌 AWARD : 18 अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार, अध्यापकों को शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को लखनऊ में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/award-18-5.html