ANUDESHAK : पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने मोर्चा खोलाअनशन पर जुटे पूर्व अनुदेशकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया, कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
जासं, लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनशन पर जुटे पूर्व अनुदेशकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का एलान किया। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए पूर्व अनुदेशकों ने नारेबाजी कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। समिति के अध्यक्ष राकेश पटेल ने धरना का नेतृत्व किया।
उन्होंने पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों को अनुदेशक के पदों पर समायोजित कर उनके नियमितीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए। महासचिव वैभव राणा ने कहा कि इसबार सरकार के कोर व झूठे आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं होगा। मांग पूरी होने के बाद ही यह प्रदर्शन समाप्त होगा। धरने में कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, विवेक सिंह, अजीत भाटी, शशांक मिश्र व संजय मौर्या सहित कई लोग उपस्थित रहे।
1 Comments
📌 ANUDESHAK : पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने मोर्चा खोलाअनशन पर जुटे पूर्व अनुदेशकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया, कहा मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/anudeshak_24.html