logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADMISSION : अनन्या को मिली नौवीं में दाखिले की अनुमति, साढ़े चार साल की उम्र में नौवीं में दाखिला लेने वाली पहली लड़की, डीआईओएस ने दी विशेष अनुमति, स्कूल ने दिया मुफ्त दाखिला

ADMISSION : अनन्या को मिली नौवीं में दाखिले की अनुमति, साढ़े चार साल की उम्र में नौवीं में दाखिला लेने वाली पहली लड़की, डीआईओएस ने दी विशेष अनुमति, स्कूल ने दिया मुफ्त दाखिला

लखनऊ । जीनियस फैमिली की सबसे छोटी बेटी अनन्या जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने शनिवार को नौवीं क्लास में दाखिले की विशेष अनुमति दी। इसके बाद स्कूल ने अधिकारिक तौर पर अनन्या का नाम सेंट मीराज स्कूल की नौवीं क्लास में दर्ज किया। अनन्या ने साढ़े चार साल की उम्र में नौवीं में एडमिशन का रेकॉर्ड बनाया है। चूंकि इस उम्र में नौवीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा जा सकता, इसलिए डीआईओएस की विशेष अनुमति की जरूरत पड़ी। इससे पहले अनन्या की बड़ी बहन सुषमा ने साढ़े पांच साल में नौवीं और सबसे कम उम्र में एमएससी कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

सेंट मीराज स्कूल की प्रिंसिपल अनीता ने बताया कि यह बच्ची पहले से ही हमारे स्कूल में पढ़ रही थी। लेकिन नौवीं में बिना बोर्ड की अनुमति के हम रजिस्ट्रेशन संभव नहीं था इसलिए शिक्षा विभाग से हमने एडमिशन की अनुमति मांगी थी। हमने अनन्या की प्रतिभा को देखतु हए नि:शुल्क एडमिशन दिया है। वहीं प्रबंधक विनोद ने बताया कि अनन्या को अप्रूवल दिलाने में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का बहुत सहयोग रहा। एडमिशन के अलावा जीतेंद्र अरोड़ा ने अनन्या की किताबें और निर्मल सिंह ने ड्रेस का इंतजाम किया। जबकि लायंस क्लब के गवर्नर विशाल सिन्हा ने इसकी आगे की पढ़ाई का खर्च उठाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर अनन्या के पिता तेज बहादुर भी मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ADMISSION : अनन्या को मिली नौवीं में दाखिले की अनुमति, साढ़े चार साल की उम्र में नौवीं में दाखिला लेने वाली पहली लड़की, डीआईओएस ने दी विशेष अनुमति, स्कूल ने दिया मुफ्त दाखिला
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/admission.html

    ReplyDelete