logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AADHAR CARD : स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेगा आधार कैम्प, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाएगा।

AADHAR CARD : स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेगा आधार कैम्प, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाएगा।

लखनऊ (एसएनबी)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आधार नामांकन के कार्यरत नामांकन एजेंसियों के साथ आधार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आधार नामांकन की गति को तेज कर प्रदेश की शेष जनसंख्या को जल्द से जल्द आधार संख्या नामांकित करने पर बल दिया गया तथा 18 वर्ष आयु तक के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल व कालेजों में किए की विशेष रणनीति पर र्चचा की गयी। बैठक में आधार नामांकन कार्य में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान पर र्चचा की गयी।

बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 16 करोड़ निवासियों की आधार संख्या जारी हो चुकी है लेकिन अभी भी लगभग पांच करोड़ से अधिक निवासियों की आधार संख्या जारी होना शेष है, जिसमें अधिकांश निवासी 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। इस वर्ग के आधार नामांकन के लिए विशेष रणनीति तैयार की गयी है, जिसके तहत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाएगा। इससे योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

एजेंसियों के प्रतिभागियों को इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से संबंधित विभागों को आधार नामांकन को गति प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। समस्त नामांकन एजेंसियां इस पर सहमत हुई कि आधार नामांकन को प्रबलता के साथ आगे बढ़ाया जाए ताकि प्रदेश के सभी निवासियों को जल्द से जल्द आधार जारी किया जा सके। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 18 वर्ष आयु तक के बच्चों विशेषकर पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाए।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 AADHAR CARD : स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेगा आधार कैम्प, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाएगा।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/aadhar-card-18.html

    ReplyDelete
  2. 📌 AADHAR CARD : स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेगा आधार कैम्प, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा पांच से 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का आधार नामांकन स्कूलों व कालेजों में किया जाएगा।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/aadhar-card-18.html

    ReplyDelete