SCHOOL : समाजवादी अभिनव स्कूल की हर सप्ताह होगी मॉनीटरिंग, स्कूल में निर्धारित संख्या के अनुसार छात्र-छात्राओं का प्रवेश, नियमित उपस्थिति की होगी जांच
लखनऊ (डीएनएन)। सीबीएसई की तर्ज पर खुलने वाले समाजवादी अभिनव विद्यालयों के संचालन में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इन विद्यालयों की अब हर सप्ताह मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक(डीआईओएस) को प्रत्येक सप्ताह खुद निरीक्षण करना होगा। साथ ही प्रत्येक सोमवार को इसकी रिपोर्ट भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल में निर्धारित संख्या के अनुसार छात्र-छात्राओं का प्रवेश, नियमित उपस्थिति की जांच करनी होगी। साथ ही शैक्षिक एवं शिक्षेणत्तर स्टॉफ की व्यवस्था तथा नियमित उपस्थिति भी जांचनी होगी। इसके अलावा विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के लिए अलग क्रियाशील शौचालय एवं मूत्रालयों की व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता, पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन, पुस्तकालय, लैब सामग्री, क्रीडा सामग्री की उपलब्धता एवं उपयोग, विद्युत संयोजन, क्लास रूम एवं परिसर की नियमित सफाई तथा अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं की भी जांच करनी होगी। निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी समस्या के निराकरण के लिए अन्य विभाग के सहायोग की जरूरत हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाही सम्पन्न कराएं। मॉनीटरिंग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लखनऊ (डीएनएन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा में मानक से अधिक छात्र-छात्राओं के पंजीकरण कराने सहित अन्य मामलों में काली सूची में डाले गए 906 विद्यालयों को डिबार की श्रेणी से बाहर कर दिया है। परिषद की सचिव शैल यादव के मुताबिक वर्ष 2011 की परीक्षा में अनर्ह एवं गैर पंजीकृत छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के आरोप में इन कॉलेजों को काली सूची में डालते हुए परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। अब वर्ष 2016 की परीक्षा के बाद निर्धारित अवधि पूर्ण हो चुकी है। इसलिए सभी 906 विद्यालयों को काली सूची से बाहर कर दिया गया है।
1 Comments
📌 SCHOOL : समाजवादी अभिनव स्कूल की हर सप्ताह होगी मॉनीटरिंग, स्कूल में निर्धारित संख्या के अनुसार छात्र-छात्राओं का प्रवेश, नियमित उपस्थिति की होगी जांच
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/school_22.html