सूचना का अधिकार (RTI) से दो शिक्षामित्र बनीं शिक्षक : सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने बीएसए वीरेंद्र नाथ द्विवेदी पर 15 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
लखनऊ: सूचना का अधिकार (आरटीआई) के इस्तेमाल ने दो शिक्षा मित्रों को शिक्षक बना दिया। बहराइच की राजवंती देवी और सुनीता देवी ने आरटीआई के तहत खंड शिक्षा अधिकारी से समायोजन के नियमों और मानदेय भुगतान के संबंध में छह बिंदुओं पर सूचनाएं मांगीं। सूचना नहीं दी गई तो उन्होंने आयोग में अपील की।
इसके बाद सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार के आदेश पर बीएसए ने सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही उनका शिक्षक के तौर पर समायोजन कर दिया। साथ ही दोनों को बकाया मानदेय दिया। सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने बीएसए वीरेंद्र नाथ द्विवेदी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
1 Comments
📌 सूचना का अधिकार (RTI) से दो शिक्षामित्र बनीं शिक्षक : सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने बीएसए वीरेंद्र नाथ द्विवेदी पर 15 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/rti-15.html