COOK MANDEYA : तीन गुना तक बढ़ सकता है रसोइया मानदेय, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय लेगा जल्द फैसला
नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों को भोजन परोसने वाले रसोइये खुद भूखे हैं। सरकार ने उनकी सुध लेने का फैसला किया है, ताकि वे भूखे पेट न रहें। उनका मानदेय हजार रुपये से बढ़कर तीन हजार रुपये किया जा सकता है।
इन रसोइयों का दुख दर्द संसद में लगातार उठाने वाले केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को ही अब फैसला लेना है। करीब पांच लाख रसोइये देश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए दोपहर का भोजन पकाते हैं। मिल रहे मेहनताने से परिवार तो दूर अकेले का भी पेट भरना संभव नहीं है। इस काम के लिए उन्हें प्रतिमाह केवल एक हजार रुपये मिलता है। प्रतिदिन की आय केवल 27 रुपये 39 पैसे बैठती है।
1 Comments
📌 COOK MANDEYA : तीन गुना तक बढ़ सकता है रसोइया मानदेय, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय लेगा जल्द फैसला
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/cook-mandeya.html