तबादले की वेबसाइट न खुलने से शिक्षक परेशान : अंतरजनपदीय तबादलों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन के लिए यहीं क्लिक कर करें ।
लखनऊ: अंतरजनपदीय तबादलों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए। लेकिन पहले दिन वेबसाइट खुलने में आ रही दिक्कतों से शिक्षक जूझते रहे। प्रदेश भर में शिक्षकों की यह शिकायत रही कि स्कूल के पांच विकल्पों का चयन ऑनलाइन आवेदन में करना है।
📌 ऑनलाइन आवेदन शुरू : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला मामला, आवेदन करने के लिए यहीं क्लिक करें ।
लेकिन वेबसाइट खुलने के बाद उसमें जिलों और फिर ब्लॉक का ऑप्शन खुल ही नहीं रहा। वे दिन भर इसको लेकर परेशान रहे। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि वेबसाइट में खामियां जल्द दूर की जाएं। वैसे ही इस बार शासनादेश हो जाने के कई दिन बाद आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू हुई है। सिर्फ 12 जुलाई तक ही आवेदन मांगे गए हैं।
शिक्षकों के तबादलों की वेबसाइट में आई दिक्कतें
राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता : मंगलवार को शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए बनी वेबसाइट ( 666. 4स्रुं2्रूी4िुं1.ि ूे) पर कई तरह की दिक्कतें आईं। कहीं ब्लॉक का विकल्प नहीं खुल रहा था तो कहीं स्कूल का नाम नहीं आ रहा था। आवेदन 12 जुलाई तक ही लिए जाने हैं। हालांकि रात होते-होते वेबसाइट काफी हद तक काम करने लगी। दोपहर बाद जब वेबसाइट खुली तो सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने इस पर आवेदन करने शुरू किए लेकिन कुछ लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनसे संबंधित सूचनाएं खुल नहीं पा रही थीं। इसके लिए तैयार वेबसाइट पर ग्रामीण व शहर का विकल्प डालते ही ब्लॉक के विकल्प सामने खुलते हैं। इसके बाद स्कूल का प्रकार चुनते ही स्कूल के नाम के विकल्पों की सूची खुल जाती है लेकिन वेबसाइट पर ऐसा हो नहीं रहा था। कई जगह आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मसलन बाराबंकी में ग्रामीण क्षेत्र का विकल्प चुनने के बाद वहां के ब्लॉकों की सूची सामने नहीं आई। दरअसल तबादला तीन वर्षों बाद खुला है। लिहाजा दोपहर होते-होते प्रदेश भर के शिक्षक वेबसाइट खोलने लगे थे।
वेबसाइट में ऐसी दिक्कतें होने की कोई जानकारी हमारे पास नहीं आई है। यदि ऐसा है तो इसे कल तक दूर कर दिया जाएगा।
-अजय कुमार सिंह, सचिव, बेसिक शिक्षा
1 Comments
📌 तबादले की वेबसाइट न खुलने से शिक्षक परेशान : अंतरजनपदीय तबादलों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन के लिए यहीं क्लिक कर करें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_95.html