logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नए शैक्षिक सत्र में हर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को एक प्राथमिक एवं एक उच्च प्राथमिक विद्यालय गोद लेकर उसका करना होगा विकास

नए शैक्षिक सत्र में हर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को एक प्राथमिक एवं एक उच्च प्राथमिक विद्यालय गोद लेकर उसका करना होगा विकास

इलाहाबाद : नए शैक्षिक सत्र में हर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को एक प्राथमिक एवं एक उच्च प्राथमिक विद्यालय गोद लेकर उसका विकास करना है। यह आदेश जारी होने के बाद भी अब तक अमल नहीं हो सका है, जबकि इस आदेश का एक माह होने वाला है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में वरिष्ठ अफसरों को अवगत भी नहीं कराया है।

अब शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का उम्दा माहौल बनाने एवं स्कूल को हर प्रकार के संसाधन से लैस करने के लिए आला अफसरों ने नई तरकीब निकाली। हर खंड शिक्षा अधिकारी को अपने विकासखंड में एक प्राथमिक एवं एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोद लेने का निर्देश दिया साथ ही उन स्कूलों का विकास कराने को भी कहा गया।

माना गया कि इससे हर ब्लाक में गोद लेने वाले स्कूल मॉडल सरीखे विकसित होंगे फिर उनकी देखादेखी अन्य विद्यालयों का भी विकास होगा। इसका असर धीरे-धीरे सभी विद्यालयों तक दिखेगा। इस संबंध में बीते 21 जून को आदेश भी जारी हुआ। उसमें 30 जून तक गोद लेने वाले स्कूल का नाम बेसिक शिक्षा अधिकारी को देना था और बीएसए को पांच जुलाई तक उन स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशक को भेजना था। हालत यह है कि अब तक बीईओ ने ही सूची बीएसए को नहीं सौंपी है। शिक्षा निदेशक बेसिक डीबी शर्मा ने 15 जुलाई तक सभी बीएसए से सूची मांगी है।

Post a Comment

0 Comments