logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM : स्कूली बच्चों के दूध में सरकार ने की कटौती : कक्षा एक से पांच तक अब दो सौ की बजाय डेढ़ सौ एमएल दूध

स्कूली बच्चों के दूध में सरकार ने की कटौती : कक्षा एक से पांच तक अब दो सौ की बजाय डेढ़ सौ एमएल दूध

संजीव गिरि, इलाहाबाद । परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताब, ड्रेस व बैग वितरण की व्यवस्था अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के मुंह से दूध छीन लिया। अचानक दूध की मात्र में कटौती कर दी गई है। एक तो पहले ही दूध का नियमित वितरण नहीं हो रहा था, ऊपर से 50 एमएल (मिलीलीटर) की कटौती से परेशानी और बढ़ गई है। शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक अब प्राथमिक विद्यालयों में हर बच्चे को 200 की जगह 150 एमएल दूध मिलेगा।

उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों को पहले की तरह ही 200 एमएल दूध मिलता रहेगा। शासन के इस निर्णय से शिक्षक असंतुष्ट हैं। शिक्षकों का कहना है कि छोटे बच्चों को दूध की ज्यादा जरुरत होती है। इसके बाद भी उन्हें मिलने वाले दूध में कटौती कर दी गई है। बच्चों के हित में शासन ने दूध वितरण योजना शुरू की थी। इसके परिणाम अच्छे आ रहे थे। बच्चों में दूध पीने की ललक थी लेकिन दूध में कटौती का आदेश जारी कर शासन ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के साथ नाइंसाफी की है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को दिए जाने वाले दूध में 50 एमएल की कटौती का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन के आदेश से अवगत कराया जा रहा है। निर्देश के अनुसार ही बच्चों को दूध वितरित किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MDM : स्कूली बच्चों के दूध में सरकार ने की कटौती : कक्षा एक से पांच तक अब दो सौ की बजाय डेढ़ सौ एमएल दूध
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_72.html

    ReplyDelete