logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

लापरवाह शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश प्रधान : प्रधानाचार्य और एबीएसए को जारी करेंगे नोटिस

लापरवाह शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश प्रधान : प्रधानाचार्य और एबीएसए को जारी करेंगे नोटिस

जासं, इलाहाबाद : शिक्षकों की लापरवाही के चलते सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसा ही हाल पीएचसी और सीएचसी का भी है। पिछले दिनों डीएम संजय कुमार ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बीडीओ सहित 53 अधिकारियों को लगाकर 500 स्कूलों और 62 पीएचसी और सीएचसी की जांच कराई तो घोर लापरवाही सामने आई। ऐसे लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने और डाक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएम संजय कुमार की जांच में प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 52 शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये। इनके स्कूलों में छात्रों की औसत उपस्थिति लगभग 25-30 फीसद ही मिली। इन सभी के वेतन काटने के निर्देश दिये गए। प्राइमरी स्कूल सिलना कौड़िहार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेदवार कोरांव, बैहरना कौड़िहार एवं सरायमनोहर फूलपुर में मिड डे मील बनते नहीं पाया गया।

वहीं प्राइमरी स्कूल बेदवार, बदवारा कलां कोरांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोल्हैया शंकरगढ़ में मिड डे मील (एमडीएम) मानक के अनुसार नहीं बनता पाया गया। वहीं 37 प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय और स्वच्छता की स्थिति खराब मिली। 39 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रंगाई व पुताई नहीं कराई गई। 108 प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं बनी है। सात प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में हैंडपंप नहीं है, जबकि 72 में हैंडपंप खराब हैं। इसलिए लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। साथ ही एमडीएम न बनने और मानक के अनुसार न बनने पर प्रधान, प्रधानाचार्य और एबीएसए को नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीएसए की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराएं। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 लापरवाह शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश प्रधान : प्रधानाचार्य और एबीएसए को जारी करेंगे नोटिस
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_71.html

    ReplyDelete