अब रिटायरमेंट पर लेनी होगी ऑडिट एनओसी : अब किसी भी विभाग से रिटायर होने वाले कर्मचारी को पहले आडिट विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा अनिवार्य
जासं, इलाहाबाद : अब किसी भी विभाग से रिटायर होने वाले कर्मचारी को पहले आडिट विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा। बढ़ती आडिट आपत्तियों के मद्देनजर मंडलायुक्त राजन शुक्ला ने यह नई व्यवस्था लागू कर दी है। उन्होंने मंडल में आडिट आपत्तियों के बेहद धीमे निस्तारण पर भी चिंता जताई है।
मंडलायुक्त ने शुक्रवार को मंडल स्तर पर लंबित आडिट आपत्तियों की समीक्षा की। पाया गया कि मंडल में लंबित छह हजार आडिट आपत्तियों में बीते माह सिर्फ आठ सौ आपत्तियों का ही निस्तारण हो पाया। इलाहाबाद में 2170 आपत्तियों में 344, फतेहपुर में 962 में 135, कौशांबी में 1056 में 161, प्रतापगढ़ में 1375 आपत्तियों में केवल 137 का ही निस्तारण हुआ है। मंडलायुक्त ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी जिलों के एडीएम वित्त एवं राजस्व आडिट आपत्तियों की नियमित समीक्षा करें।
1 Comments
📌 अब रिटायरमेंट पर लेनी होगी ऑडिट एनओसी : अब किसी भी विभाग से रिटायर होने वाले कर्मचारी को पहले आडिट विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा अनिवार्य
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_69.html