logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अहमद हसन आज कसेंगे शिक्षाधिकारियों के पेंच : साहब बन गये माननीय, फिर भी वेबसाइट पर अपीलीय अधिकारी

अहमद हसन आज कसेंगे शिक्षाधिकारियों के पेंच : साहब बन गये माननीय, फिर भी वेबसाइट पर अपीलीय अधिकारी

लखनऊ। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव भले ही ऑनलाइन काम पर जोर दे रहे हों, लेकिन सरकारी महकमे इस पर गंभीर नहीं हैं। कभी बेसिक शिक्षा निदेशक रहे वासुदेव यादव (वर्तमान में एमएलसी) अब भी प्राथमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपीलीय अधिकारी हैं। वह बेसिक के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा भी रहे और तकरीबन दो वर्ष पहले रिटायर हो चुके हैं। अब वह इलाहाबाद क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुने जा चुके हैं, लेकिन प्राथमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। इतना ही नहीं विभाग में संयुक्त निदेशक रहीं रूबी सिंह अब चयन बोर्ड में जा चुकी हैं, उन्हें भी सरकारी वेबसाइट पर जन सूचना अधिकारी के तौर पर दर्ज किया गया है।

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री के सामने बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता की कलई खुलने के बाद प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन बुधवार को सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पेंच कसेंगे। महकमे की ओर से 20 जुलाई को प्रदेशस्तरीय बैठक बुलायी गयी है। इसमें सभी बीएसए, एडी बेसिक, निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा के साथ अन्य जिम्मेदार अफसर शामिल होंगे।बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री श्री हसन के साथ राज्यमंत्री वसीम अहमद व कैलाश चौरसिया तथा सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में स्कूलों में बंटने वाली मुफ्त किताबों, मिड डे मील में फलों का वितरण, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व शिक्षकों की स्कूलों में लेट-लतीफी सहित तमाम अन्य मुद्दों पर र्चचा होगी। इसके साथ ही अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादलों को लेकर भी शिक्षाधिकारियों से जानकारी ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र की शुरुआत पहली अप्रैल से कर दी गयी थी, लेकिन अभी तक बच्चों के हाथों में मुफ्त मिलने वाली किताबें नहीं आ पायी हैं। अब यह किताबें कितनी जल्दी मुहैया करायी जा सकती है। इसका जवाब भी अफसरों को देना पड़ सकता है। मिड डे मील की तश्वीर भी बेहद खराब है। मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसका जवाब अफसरों को देना पड़ सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अहमद हसन आज कसेंगे शिक्षाधिकारियों के पेंच : साहब बन गये माननीय, फिर भी वेबसाइट पर अपीलीय अधिकारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_591.html

    ReplyDelete