logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक विद्यालयों में सोलर फोटोवोल्टेइक संयंत्रों की स्थापना का कार्य तेज करने के निर्देश दिए : योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

प्राथमिक विद्यालयों में सोलर फोटोवोल्टेइक संयंत्रों की स्थापना का कार्य तेज करने के निर्देश दिए : योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्राथमिक विद्यालयों में सोलर फोटोवोल्टेइक संयंत्रों की स्थापना का कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिससे छात्रों को स्वच्छ पेयजल एवं पंखों की सुविधा उपलब्ध कराने लिए इन विद्यालयों में स्थापित आरओ वाटर संयंत्र एवं पंखों को चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सोलर फोटोवोल्टेइक संयंत्रों की स्थापना की योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है तथा भारत सरकार द्वारा इसे 2015-16 के बेस्ट इनोवेशन कार्य के रूप में चिन्हित करते हुए एरियाज द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। प्रदेश में लगभग 1 लाख 41 हजार प्राथमिक विद्यालय स्थापित हैं, जिनमें 95 फीसदी से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्वच्छ पेयजल तथा पठन-पाठन की आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने 1.1 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट क्रमश: प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित कराने के निर्देश दिए थे। करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की लागत से स्थापित होने वाले एक सोलर पावर प्लांट के माध्यम से 5 पंखे, 1 डीसी सबमर्सिबल पंप तथा 50 लीटर प्रति घंटा का 1 आरओ वाटर संयंत्र संचालित कराया जाता है। इस योजना में 1 हजार लीटर की ओवरहेड टंकी भी स्थापित कराई जाती है। प्रवक्ता ने बताया कि संयंत्र की स्थापना करने वाली संस्था को ही इसके रख. रखाव की जिम्मेदारी 5 वर्ष तक उठानी होगी।

Post a Comment

0 Comments