शिक्षकों ने कम्प्यूटर नहीं सीखी तो कार्रवाई : सभी सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों को कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए, जल्द ही निरीक्षण होगा शुरू
वाराणसी । सभी सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों को कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए। जल्द ही निरीक्षण शुरू होगा। अगर ऐसा नहीं मिला तो प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी। क्वींस कालेज में प्रधानाचार्यों की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता दुरुस्त करने के लिए कई निर्देश दिए गए। डीएम का ज्यादार जोर कम्प्यूटर शिक्षा पर रहा।
सभी प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि अपने विद्यालयों में कम से कम तीन कम्प्यूटर चालू हालत (वर्किंग) में रखें। फिलहाल विद्यालय में कम से कम एक शिक्षक को कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए। धीरे-धीरे अन्य शिक्षकों को भी कम्प्यूटर सीखना होगा। अगर निरीक्षण में ऐसा नहीं मिला तो कार्रवाई होगी। सम्बन्धित प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज होगी।
बैठक मे डीएम विजय किरण आनंद ने कहा कि अगर कम्प्यूटर चलाना नहीं आता तो इसकी ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक शिक्षक को कम से कम इंटरनेट, एमएस वर्ल्ड और एक्सेल चलाना आना चाहिए।
1 Comments
📌 शिक्षकों ने कम्प्यूटर नहीं सीखी तो कार्रवाई : सभी सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों को कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए, जल्द ही निरीक्षण होगा शुरू
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_526.html