logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सातवें वेतन आयोग रिपोर्ट की जलाई गईं प्रतियां : शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन, विकास भवन कर्मियों ने भी भरी हुंकार

सातवें वेतन आयोग रिपोर्ट की जलाई गईं प्रतियां : शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन, विकास भवन कर्मियों ने भी भरी हुंकार

इलाहाबाद : केंद्र सरकार द्वारा जारी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध जारी है। शिक्षक व कर्मचारियों ने रिपोर्ट का छलावा बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की। इसके तहत शुक्रवार को सुभाष चौराहा पर शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों ने रिपोर्ट की प्रतियां जलाकर नारेबाजी की। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि दस साल के लंबे अंतराल पर वेतन आयोग मिलता है। इस बार महंगाई के चलते भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है, बावजूद इसके केंद्र सरकार ने पैसे में कम बढ़ोत्तरी की है।

अमरनाथ यादव व देवेंद्र श्रीवास्तव ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को छलावा बताया। कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। शिक्षक-कर्मचारी अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन को गति देने के लिए 14 जुलाई को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ नौ अगस्त को लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन होगा।

प्रदर्शन में डा. शैलेश पांडेय, हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव, महेशदत्त शर्मा, जंगबहादुर सिंह पटेल, रमेशचंद्र शुक्ल, प्रेमकांत त्रिपाठी, नागेश्वर गिरि, कड़ेदीन, चिंतामणि, अश्वनी, गोपीकृष्ण त्रिपाठी, सत्येंद्र पटेल शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सातवें वेतन आयोग रिपोर्ट की जलाई गईं प्रतियां : शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन, विकास भवन कर्मियों ने भी भरी हुंकार
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_48.html

    ReplyDelete