शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को सभी करें सहयोग : कहा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
कोच्चि, प्रेट्र : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सभी का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार इसके लिए शिक्षाविदों, शिक्षकों और छात्रों को साङोदार बनाएगी।
जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर वह शिक्षकों और छात्रों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया है और हम उस दिशा में जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के हमारे प्रयास में शिक्षाविद, छात्र और शिक्षक सभी साङोदार होंगे।
जावड़ेकर शनिवार को यहां केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक शिक्षक ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस पर जावड़ेकर ने कहा कि किसी कार्यक्रम में मंत्री जाए और उसे ज्ञापन न मिले तो वह महसूस करेगा कि उसने कुछ नहीं किया है। लेकिन वह केवल ज्ञापन को स्वीकर ही नहीं कर रहे बल्कि इसे पढ़ेंगे और हल निकालेंगे।
1 Comments
📌 शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को सभी करें सहयोग : कहा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_46.html