प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे स्कूल होंगे बंद : आला अफसरों ने बीएसए से बंद कराए गए एवं बिना मान्यता के स्कूलों की सूची की तलब
इलाहाबाद : प्रदेश भर में शनिवार से फिर स्कूल खुल गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे भी विद्यालय हैं जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों का संचालन बंद कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी अमान्य स्कूलों को बंद कराना दूर उनकी रिपोर्ट तक आला अफसरों को भेजने से कतरा रहे हैं। इस मामले में शासन ने फिर सख्त रवैया अपनाया है और नए सिरे से बीएसए से रिपोर्ट मांगी है।
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बिना मान्यता के स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह विद्यालय शिक्षा की दुकानें बनकर रह गए हैं।
1 Comments
📌 प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे स्कूल होंगे बंद : आला अफसरों ने बीएसए से बंद कराए गए एवं बिना मान्यता के स्कूलों की सूची की तलब
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_39.html