समाजवादी अभिनव विद्यालयों में मिलेंगी मुफ्त किताबें : बच्चों को मुहैया करायी जाने वाली किताबें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की होंगी
लखनऊ : राज्य सरकार प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में संचालित समाजवादी अभिनव विद्यालयों में विद्यार्थियों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध कराएगी। बच्चों को मुहैया करायी जाने वाली किताबें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की होंगी। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की अध्यक्षता में हुई संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक में यह मांग उठने पर इस पर शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इस संबंध में अभिनव विद्यालयों से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराने पर डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बताया कि समाजवादी अभिनव विद्यालयों में विद्यार्थियों को निश्शुल्क यूनीफॉर्म उपलब्ध कराने पर भी शासन स्तर पर विचार कया जा रहा है। वहीं प्रदेश में ग्रीन एंड क्लीन स्कूल योजना के तहत चुने गए 100 राजकीय इंटर कॉलेजों में हफ्ते में एक पीरियड श्रमदान का होगा। एक घंटे के इस पीरियड के दौरान कॉलेज के सभी विद्यार्थी और शिक्षक स्कूल परिसर में सफाई करेंगे और इसकी एक लॉगबुक बनाएंगे। लॉगबुक में दर्ज होगा कि किस पीरियड में कॉलेज में सफाई का कहां-कितना काम हुआ। ग्रीन एंड क्लीन स्कूल योजना के तहत चुने गए इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को बैठक में यह निर्देश दिये गए योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज के लिए 50 लाख रुपये आवंटित किये गए हैं।
क्लासरूम की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाचार्यों से कॉलेज की प्रत्येक कक्षा में एक कक्षा प्रतिनिधि भी नियुक्त करने के लिए कहा गया। कॉलेज परिसर की सफाई के लिए शिक्षकों को भी नामित करने का निर्देश दिया गया। उनसे प्रभागीय वन अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर कॉलेज परिसर में पौधरोपण कराने के लिए भी कहा गया है। योजना के तहत किस एजेंसी से कॉलेज में क्या-क्या निर्माण कराये जाने हैं, प्रधानाचार्यों से इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने प्रधानाचार्यों से कहा कि प्रत्येक ग्रीन एंड क्लीन स्कूल में दो कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम के रूप में विकसित करने के लिए यूपीडेस्को से बातचीत की जा रही है। प्रत्येक स्कूल में पांच किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए नेडा से संपर्क किया जा रहा है।
1 Comments
📌 समाजवादी अभिनव विद्यालयों में मिलेंगी मुफ्त किताबें : बच्चों को मुहैया करायी जाने वाली किताबें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की होंगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_34.html