कॉन्वेंट की तर्ज पर बच्चों के होंगे अलग-अलग क्लास टीचर : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी बच्चों की जिम्मेदारी
एनबीटी, लखनऊ ।शहर के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने और मॉनिटरिंग के लिए कॉन्वेंट स्कूलों का मॉडल लागू होने जा रहा है। इसके तहत स्कूल में जितने शिक्षक हैं, उतने छात्र समूह बनाए जाएंगे। हर समूह का एक क्लास टीचर होगा। बच्चों की प्रोग्रेस की जिम्मेदारी उसी की होगी।
वर्तमान में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के प्रोग्रेस की जिम्मेदारी अभी तय नहीं है। इससे इतर कॉन्वेंट में बच्चों को पढ़ाते तो कई शिक्षक हैं, लेकिन उनका एक क्लास टीचर होता है। बच्चों के प्रोग्रेस देखने की पूरी जिम्मेदारी उसी की होती है। अब इसी मॉडल को सरकारी स्कूलों में भी लागू करने की तैयारी है।
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह व्यवस्था इसी महीने से जिले के सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में लागू कर दी जाएगी। इससे एक ओर शिक्षकों की जिम्मेदारी तय हो सकेगी, वहीं अभिभावक भी बच्चों से संबंधित जानकारी के लिए उसी क्लास टीचर से मिले सकेंगे। इससे बच्चों की और बेहतर मॉनीटरिंग हो सकेगी।
लागू होने से पहले कई स्कूलों में योजना फेल
शहर के कई स्कूलों में यह योजना लागू होने से पहले ही फेल हो गई है, क्योंकि कई स्कूलों में एक या दो शिक्षक ही हैं। अब ऐसे में यह व्यवस्था वहां लागू ही नहीं हो पाएगी। इस संबंध में बीएसए का कहना है कि ऐसे स्कूलों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में अधिकांश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। वहीं, इन स्कूलों में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कोई रास्ता निकाला जाएगा।
1 Comments
📌 कॉन्वेंट की तर्ज पर बच्चों के होंगे अलग-अलग क्लास टीचर : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी बच्चों की जिम्मेदारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_24.html