logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदन पांच जुलाई से : बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी

अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदन पांच जुलाई से : बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले का इंतजार खत्म होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्थानांतरण के लिए आवेदन की समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी। तबादले के इच्छुक शिक्षक पांच से 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें पांच जिलों का विकल्प देना होगा।1सिर्फ ऑनलाइन आवेदन: परिषद ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करेंगे। मैनुअल या अन्य किसी भी प्रकार के आवेदन मान्य नहीं होंगे।

📌 शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले से जु़ड़ी खबर,5 जुलाई से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु होगा,15 जुलाई तक तबादले के किए जा सकेंगे आवेदन : परिषद ने जारी की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की विज्ञप्ति क्लिक कर देखें ।

शिक्षकों को www.upbasiceduboard.gov.in पर आवेदन करना होगा। परिषद ने स्थानांतरण के लिए अर्हता को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है। वही शिक्षक आवेदन करेंगे जो इसके लिए अर्ह होंगे। प्रथम नियुक्ति तिथि से 31 मार्च 2016 तक न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण पर ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में अंकित विवरण व तथ्यों को काउंसलिंग में उपलब्ध कराये गए साक्ष्यों एवं कार्यालयीय अभिलेखों से सत्यापित कराया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदन पांच जुलाई से : बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_2.html

    ReplyDelete