logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी की पढ़ाई करने के साथ-साथ अभ्यर्थी अब किसी भी दूसरे कोर्स की नहीं कर सकेंगे पढ़ाई

बीटीसी की पढ़ाई करने के साथ-साथ अभ्यर्थी अब किसी भी दूसरे कोर्स की नहीं कर सकेंगे पढ़ाई

लखनऊ। बीटीसी की पढ़ाई करने के साथ-साथ अभ्यर्थी अब किसी भी दूसरे कोर्स की पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। इसके लिए प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्या ललिता प्रदीप ने मंगलवार को सभी निजी बीटीसी कॉलेजों के प्रबंधक एवं प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने निर्देशों का पालन सख्ती से करने के लिए कहा है।

राजधानी में डायट के अलावा 39 निजी बीटीसी कॉलेज संचालित हैं। इनमें करीब 2 हजार स्टूडेंट्स बीटीसी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। डायट प्राचार्या ललिता प्रदीप ने बताया कि कई बार इस तरह की शिकायतें आती हैं कि अभ्यर्थी बीटीसी की ट्रेनिंग के साथ-साथ अन्य संस्थानों या फिर विश्वविद्यालय से दूसरे पाठ्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर रहे हैं। चूंकि बीटीसी कोर्स रेगुलर है, इसलिए इसके साथ दूसरे कोर्स में प्रतिभाग करना या सरकारी, गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत होना नियमों के विपरीत है। इसलिए सभी निजी बीटीसी कॉलेजों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने संस्थान के बीटीसी प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों से इस आशय का प्रमाण पत्र ले लें।

जिसमें अभ्यर्थियों को बताया होगा कि वे वर्तमान में बीटीसी प्रशिक्षण के साथ किसी अन्य संस्थान में संस्थागत या व्यक्तिगत कोर्स में शामिल नहीं हैं।डायट को भी उपलब्ध कराना होगा प्रमाण पत्रउन्होंने निर्देश दिए कि यदि प्रशिक्षुओं से प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है तो तत्काल प्रशिक्षुओं से प्रमाण पत्र लेकर सुरक्षित रखा जाए। साथ ही डायट को भी इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कराया जाए कि संस्थान में सभी से प्रमाण पत्र ले लिया गया है। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments