logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पुरानी पेंशन को होगा हल्लाबोल : कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की हुई बैठक - सुरेश

पुरानी पेंशन को होगा हल्लाबोल : कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की हुई बैठक - सुरेश

जासं, इलाहाबाद : सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट, पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए शिक्षक-कर्मचारी एक मंच पर आवाज बुलंद करेंगे। इसकी रूपरेखा रविवार को शिक्षक भवन पर कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में तैयार हुई। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट से शिक्षक-कर्मचारी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। पुरानी पेंशन को लेकर सरकार निरंतर गुमराह कर रही है, जिसके खिलाफ हल्लाबोल होगा।

कहा कि संघर्ष के दम पर हम अपना अधिकार प्राप्त करेंगे। वरिष्ठ शिक्षक नेता महेशदत्त शर्मा व अजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षक-कर्मचारी विरोधी नीति पर काम कर रही है। ऐसे में अधिकार व सम्मान के लिए हमें स्वयं लड़ना होगा। प्रवक्ता डॉ. शैलेश पांडेय ने कहा कि आठ जुलाई को सुभाष चौराहा पर सातवें वेतन आयोग की प्रतियां जलाई जाएगी। फिर 11 जुलाई को केंद्रीय कर्मचारियों को समर्थन देकर 14 जुलाई को पुरानी पेंशन पर डीएम को पदयात्र निकालकर डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

कर्मचारी नेता अश्वनी श्रीवास्तव, विजयेंद्र प्रताप सिंह ने लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता देवेंद्र श्रीवास्तव ने की। इस दौरान जंगबहादुर सिंह पटेल, रमेश चंद्र शुक्ल, गोपीकृष्ण त्रिपाठी, चिंतामणि त्रिपाठी, जमाल अहमद, नागेश्वर गिरि, धीरेंद्र, रामअवतार गुप्त मौजूद रहे।कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते सुरेश त्रिपाठी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 पुरानी पेंशन को होगा हल्लाबोल : कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की हुई बैठक - सुरेश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_0.html

    ReplyDelete