logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA : कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए रिमेडियल कक्षाएं चलायें : बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2 माह में 14219 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए

कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए रिमेडियल कक्षाएं चलायें : बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2 माह में 14219 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए

🔵 स्कूल बैग देने के लिए कैबिनेट प्रस्ताव बनाने का निर्देश

🔴 स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए 503.89 करोड़ जारी

🌑 कन्या विद्याधन की धनराशि अगले सप्ताह तक जिलों में भेज दें‘‘क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल’ के तहत 200 स्कूलों को मिलेगी 50-50 लाख की मदद

🌕 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को वर्ष 2016-17 के लिए लिए कन्या विद्या धन योजना की धनराशि अगले सप्ताह सभी जिलों को भेजने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर कक्षा 9 के छात्रों के लिए रेमेडिएल क्लासेज सितम्बर, 2016 से शुरू की जाएं। सीएम ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत बर्तन खरीदने का टेण्डर इसी महीने जारी करने तथा स्कूल बैग के टेण्डर के लिए अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभागों की समीक्षा की। उन्होंने ‘‘क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल’ योजना के तहत 200 विद्यालयों को 50-50 लाख की धनराशि देने को कहा है, उन्होंने कहा कि पहले से चयनित 100 स्कूलों के साथ ही 100 और विद्यालयों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ छात्रों को अच्छे माहौल में पठन-पाठन का अवसर मिल सकेगा।

प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की यूनीफॉर्म के लिए उपलब्ध कराये गये 503.89 करोड़ रुपये के उपयोग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही उनकी नाप के अनुरूप यूनीफॉर्म उपलब्ध करायी जानी चाहिए। श्री यादव ने समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं मदरसों में सोमवार को फल वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड इण्टरवेंशन व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाए।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ एवं सैफई में निर्माणाधीन एक-एक अभिनव विद्यालय भवनों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने तथा बजट में प्राविधानित 15 मॉडल विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्यालय से टीम भेजकर समाजवादी अभिनव विद्यालयों तथा इस सत्र से शुरू नये राजकीय इण्टर कॉलेजों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2 माह में 14219 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। अगस्त तक सभी 16,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए। 2 माह में 4,100 उर्दू अध्यापकों तथा पिछले कुछ माह में 26,115 विज्ञान और गणित के अध्यापकों की नियुक्ति उच्च प्राथमिक विद्यालयों में की गयी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BASIC SHIKSHA : कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए रिमेडियल कक्षाएं चलायें : बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2 माह में 14219 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/basic-shiksha-2-14219.html

    ReplyDelete