AGITATION : राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय, 16 अगस्त को निदेशालय पर शिक्षक विधायक करेंगे प्रदर्शन, 9 अगस्त को कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति करेगा जीपीओ पर आंदोलन
लखनऊ (डीएनएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षक विधायक एवं पदाधिकारी 16 अगस्त को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन कर एक दिन का उपवास भी रखेंगे। मंडल स्तर पर यह कार्यक्रम 16 अगस्त को ही मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न होगा। यह निर्णय रविवार को जय नारायण इंटर कॉलेज के सभागार में हुई संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक लिया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, नेता शिक्षक दल एवं एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में राज्य सरकार को तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सम्बन्धी विधेयक पारित करने और राज्यपाल द्वारा विधेयक को 21 मार्च, 2016 को ही अपनी सहमति प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि जनपदीय और मंडलीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा 21 मार्च से अभी तक अधिनियम का संज्ञान ही नहीं लिया गया। शिकायतें प्राप्त हुई है कि कार्यालयों के कर्मचारी तदर्थ शिक्षकों को अपने-अपने गोपनीय तरीके से बुलाकर विनियमितीकरण के बदले मोटी धनराशि की अपेक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस भ्रष्टाचार के मार्ग को उजागर करने के लिए धरना-प्रदर्शन करेगा। प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि बैठक में वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के शोषण के खिलाफ अभियान छेड़ने का भी निश्चय किया गया है।
9 अगस्त को जीपीओ पर आंदोलन :
राज्य कार्यकारिणी ने अपनी इकाई शाखाओं को निर्देशित किया है कि पुरानी पेंशन बहाली के के मामले में कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 9 अगस्त को जीपीओ पार्क हजरतगंज में उपस्थित होकर केन्द्र और राज्य सरकार का ध्यान आकर्र्षित के लिए एकजुट होंगे।
1 Comments
📌 AGITATION : राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय, 16 अगस्त को निदेशालय पर शिक्षक विधायक करेंगे प्रदर्शन, 9 अगस्त को कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति करेगा जीपीओ पर आंदोलन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/agitation-16-9.html