केंद्रों पर बीएड की 79 हजार खाली सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग रविवार से होगी शुरू : पहले दिन रैंक एक से लेकर 90 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए ऐसे अभ्यर्थी जो किन्हीं कारणों से मुख्य काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर उन्हें मनपसंद सीट नहीं मिली थी। उनके पास अभी दाखिले के लिए अच्छा अवसर है। बीएड की 79 हजार खाली सीटों को भरने के लिए रविवार से तीन दिन पूल काउंसिलिंग चलेगी। प्रदेश भर में 31 काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं। इस बार बरेली में काउंसिलिंग केंद्र नहीं होगा।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पूल काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट www.upbed.nic.in से अभ्यर्थी अपना काउंसिलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। तीन जुलाई रविवार को एक रैंक से लेकर 90 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया है। इसी तरह चार जुलाई को 90001 रैंक से लेकर 180000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को और पांच जुलाई को 180001 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
प्रो. शर्मा ने बताया कि सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 51250 रुपये बीएड की फीस जमा करेंगे। वहीं एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस व पांच हजार रुपये एडवांस फीस के जमा करेंगे। काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थी च्वाइस लॉक करेंगे और इनका सीट एलाटमेंट नौ जुलाई को जारी किया जाएगा।
1 Comments
📌 केंद्रों पर बीएड की 79 हजार खाली सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग रविवार से होगी शुरू : पहले दिन रैंक एक से लेकर 90 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/79-90.html