परिषद के अंतर्गत संचालित स्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन अब होगी 3500 रुपये प्रतिमाह : क्लिक कर कैबिनेट के फैसले की प्रति देखें ।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित स्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन अब 3500 रुपये प्रतिमाह होगी। इसका फायदा 1 जनवरी 2006 से पहले या उसके बाद में रिटायर होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों या उनके पारिवारिक पेंशन के हकदारों को मिलेगा। 1 जनवरी 2006 से आदेश लागू होने से एरियर भी मिलेगा। फैसले से करीब 19 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। राज्य कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन 3500 रुपये पहले ही तय कर दी गई थी। इनमें परिषद के कर्मचारी छूट गए, जिन्हें अब समायोजित किया गया है। इस पर 28.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
1 Comments
📌 परिषद के अंतर्गत संचालित स्कूलों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन अब होगी 3500 रुपये प्रतिमाह : क्लिक कर कैबिनेट के फैसले की प्रति देखें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/3500_75.html