logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए तकरीबन 23 हजार शिक्षक ट्रांसफर के तलबगार : जुलाई के अंत तक अंतर जनपदीय तबादले की लिस्ट होगी जारी

शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए तकरीबन 23 हजार शिक्षक ट्रांसफर के तलबगार : जुलाई के अंत तक अंतर जनपदीय तबादले की लिस्ट होगी जारी
   
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए तकरीबन 23 हजार आवेदन मिले हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट मंगलवार की शाम पांच बजे बंद हो गई। सबसे अधिक सीतापुर, हरदोई जिलों से आवेदन मिले हैं।

आवेदकों की लिस्ट अब एनआईसी बेसिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध कराएगा। बेसिक शिक्षा परिषद सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजेंगे जिसके आधार पर जिलों में काउंसिलिंग होगी। जिलों से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी।

माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक अंतर जनपदीय तबादले की लिस्ट जारी हो जाएगी। तीन साल बाद होने जा रहे तबादले को सरकार भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना चाहती है।



तबादला आवेदन 20 हजार, वेबसाइट बंद, जिला स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की तारीख आज घोषित होने की उम्मीद

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अंतर जिला तबादले के लिए करीब 20 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है। मंगलवार को अंतिम दिन बड़ी संख्या में आवेदन नहीं हुए और शाम पांच बजे वेबसाइट बंद कर दी गई है। जिला स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की तारीख बुधवार को घोषित होने की उम्मीद है। साथ ही जिन शिक्षकों का तबादला बीएसए निरस्त करेंगे उनकी सूची भी परिषद मुख्यालय पर चस्पा होगी। इस बार आवेदन काफी कम संख्या में हुए हैं इससे परिषद के अफसरों ने राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि तीन साल पहले करीब 32 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था।1बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया पांच जुलाई से चल रही हैं। पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। अब जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी जिसमें तबादले के इच्छुक शिक्षकों की ओर से अंकित विवरण एवं तथ्यों व साक्ष्यों की जांच करेंगे। साथ ही कार्यालयीय अभिलेखों का सत्यापन भी करेंगे। 1बीएसए की रिपोर्ट मिलने के बाद ही परिषद कार्यालय में तबादले की सूची तैयार होगी। इसमें जिन शिक्षकों का तबादला बीएसए निरस्त करेंगे उसका कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा और कार्यालय पर वह सूची चस्पा की जाएगी। यही नहीं काउंसिलिंग में तबादला आवेदन करने वाले शिक्षकों को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि जिस जिले में वह स्थानांतरित होकर जा रहे हैं वहां वह वरिष्ठता का दावा नहीं करेंगे। यही नहीं ग्रामीण से नगर क्षेत्र एवं नगर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्थानांतरण आदेश नहीं होगा। परिषद मुख्यालय इस पर भी निगाह रखेगा कि जिस जिले से जितने शिक्षक तबादले पर जा रहे हों, उतने ही शिक्षक वहां अनिवार्य रूप से नियुक्त भी हो जाएं। अब सभी की निगाहें परिषद मुख्यालय से होने वाले निर्देश पर टिक गई हैं ।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए तकरीबन 23 हजार शिक्षक ट्रांसफर के तलबगार : जुलाई के अंत तक अंतर जनपदीय तबादले की लिस्ट होगी जारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/23.html

    ReplyDelete