logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2013 में 46 फीसद अभ्यर्थी पास : चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर दिखेगा

बीटीसी 2013 में 46 फीसद अभ्यर्थी पास : चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर दिखेगा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आखिरकार शनिवार देर शाम जारी हो गया है। इसमें केवल 46 फीसद परीक्षार्थी सफल हो सके हैं, हालांकि फेल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद करीब साढ़े पांच हजार है, लेकिन ऐसे परीक्षार्थी अधिक हैं जिनका रिजल्ट अधूरा है।

बीटीसी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम लेकर पिछले एक पखवारे से छिड़े संघर्ष का शनिवार को पटाक्षेप हो गया है। युवाओं के बीच बीटीसी 2013 बनाम बीटीसी बैच अन्य की लकीर खिंच गई थी। एक वर्ग परिणाम जारी करने की मांग कर रहा था, वहीं दूसरा खेमा रिजल्ट रोकने के लिए पूरा जोर लगाए था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट देने का वादा किया था और बाद में इसे बढ़ाकर नौ जुलाई कर दिया। उसी के अनुरूप शनिवार देर शाम परिणाम जारी हुआ है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर में 27406 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, उनमें से 27297 परीक्षार्थी इम्तिहान में शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि परीक्षा से 109 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, वहीं 12557 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और 5481 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 9256 का परिणाम अधूरा है, वहीं तीन अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए थे। सचिव ने कहा कि आनन-फानन में परिणाम तो तैयार कर लिया गया है, लेकिन इसके वेबसाइट पर अपलोड होने में समय लगेगा ऐसे में परीक्षार्थी एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीटीसी 2013 में 46 फीसद अभ्यर्थी पास : चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर दिखेगा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/2013-46.html

    ReplyDelete