अन्तरजनपदीय तबादलों के लिए काउंसलिंग 16 से 18 तक : यहीं क्लिक कर जारी आदेश और शपथ पत्र की प्रति देखें ।
इलाहाबाद: प्राइमरी स्कूलों में अन्तरजनपदीय तबादलों के लिए काउंसलिंग 16 से 18 जुलाई तक होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय िसन्हा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग से पहले आवेदन करने वालों के ब्योरे में संशोधन कर लिया जाए।
शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले बेसिक शिक्षा अधिकारियों के एफिडेविट के बाद ही हो पाएंगे। इस एफिडेविट में बीएसए को यह बताना होगा कि तबादला चाहने वाले शिक्षक ने जिले में तीन साल की सेवा पूरी कर ली है। एफिडेविट काउंसलिंग और कागजात की जांच के बाद देना होगा।
अन्तरजनपदीय तबादले के लिए 23 हजार के अधिक ऑनलाइन आवेदन विभाग को मिल चुके हैं। सबसे अधिक आवेदन सीतापुर और सबसे कम लखनऊ और गाजियाबाद जैसे जिलों से मिले हैं। 16 जुलाई से तबादले के लिए काउंसलिंग होनी है। सूत्रों की मानें तो पांच से छह हजार शिक्षकों के ही तबादले हो सकते हैं। शिक्षा मित्रों के समायोजन और नए शिक्षकों की भर्ती के कारण बहुत कम सीटें खाली बची हैं।
ऐसे में तबादला चाहने वाले अधिकांश शिक्षकों को निराश होना पड़ सकता है। इससे पहले 2013 में शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले हुए थे। तब करीब 17500 शिक्षकों के तबादले हुए थे।
1 Comments
📌 अन्तरजनपदीय तबादलों के लिए काउंसलिंग 16 से 18 तक : यहीं क्लिक कर जारी आदेश और शपथ पत्र की प्रति देखें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/16-18_16.html