logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

चार जिलों में कोई तबादला नहीं, शिक्षक 12 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला आज से, जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया बंद

चार जिलों में कोई तबादला नहीं, शिक्षक 12 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला आज से, जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया बंद

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के परिषदीय शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही अंतरजनपदीय तबादले की मांग पूरी होने जा रही है। इस संबंध में शासनादेश जारी होने के बाद एनआइसी ने वेबसाइट भी तैयार कर दी है। यूपी बेसिक ईडीयू बोर्ड डॉट जीओवी डॉट इन पर अंतरजनपदीय तबादले के इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से कर सकेंगे।

यह प्रक्रिया 12 जुलाई शाम पांच बजे तक चलेगी। इसमें शिक्षक को नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता संख्या, पैन संख्या आदि भी भरना होगा। पांच जिलों का विकल्प भी देना है। इसमें जिन शिक्षकों ने 31 मार्च 2016 तक तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उन्हीं को तबादले का मौका दिया जा रहा है।

यही नहीं दूसरे जिले में जाने पर उनकी वरिष्ठता भी शून्य हो जाएगी। निर्देश है कि एक शिक्षक को केवल एक बार ही ऑनलाइन आवेदन करना है। परिषद सचिव ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर जिलों में पहले से शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है इसलिए वहां आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया बंद

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि सोमवार तक प्रदेश भर से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे उन सभी के संबंध में तबादला या फिर अन्य निर्देश संबंधित जिलों को भेज दिए गए हैं। अब परिषद मुख्यालय से जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments