बेसिक शिक्षा सचिव को अवमानना का नोटिस : अवमानना याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख लगाई गई
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में बेसिक शिक्षा सचिव जितेंद्र कुमार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें आदेश के अनुपालन के लिए एक माह का समय दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने बैकुंठनाथ तिवारी की अवमानना याचिका पर दिया है। दयावंत प्राइमरी पाठशाला शुकुलगंज जौनपुर में सहायक अध्यापक बैकुंठनाथ तिवारी का कहना है कि सहायता प्राप्त विद्यालय से संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को भी सरकारी कोष से वेतन का हक मिलना चाहिए। इसकी के लिए याचिका दाखिल की गई थी।
याचिका पर कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को इस मामले पर चार माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया था। अवमानना याचिका में आरोप है कि इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है। अवमानना याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख लगाई गई है।
0 Comments