भारत सरकार ने सभी केंद्रीय संस्थानों में 06 जुलाई 2016 की जगह 07 जुलाई 2016 को ईद का अवकाश घोषित करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी 07 जुलाई 2016 को घोषित किया अवकाश ।
नई दिल्ली । पवित्र माह रमजान समाप्ति की ओर है। मंगलवार को चांद न दिखने के कारण अब ईद गुरुवार को मनाई जाएगी। लखनऊ चांद कमिटी ने गुरुवार को ईद मनाए जाने की घोषणा की है। अमन और भाईचारे के इस त्योहार के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
लखनऊ चांद कमिटी के मौलाना कल्बे सादिक ने कहा, 'लखनऊ चांद कमिटी ने गुरुवार को ईद मनाए जाने का फैसला लिया है।' बता दें कि चांद के मंगलवार को दिखने की संभावना थी, इसलिए माना जा रहा था कि ईद बुधवार को हो सकती है, लेकिन चांद न दिखने के कारण अब गुरुवार को ईद मनाई जाएगी।
🔴 केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में सात जुलाई को ईद के त्योहार के मद्देनजर छुट्टी रहेगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, दिल्ली में ईद उल फितर का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। इसीलिए पहले से अधिसूचित छह जुलाई की छुट्टी दिल्ली या नई दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में सात जुलाई को करने का निर्णय किया गया है।
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के बयान के मुताबिक, दिल्ली के बाहर के कार्यालय छुट्टी की तिथि का निर्णय संबंधित राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप करेंगे।
इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी ईद के उपलक्ष्य में सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में 7 जुलाई को छुट्टी की घोषणा की है। इससे पहले यह छुट्टी 6 जुलाई को होनी थी। इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक अब 6 जुलाई को वर्किंग डे रहेगा।
सऊदी अरब और मध्य पूर्व में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। यहां पर तीन दिनों तक ईद का त्योहार तीन दिनों का होता है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ईद हर देश में अलग समय पर मनाई जाती है।
1 Comments
📌 भारत सरकार ने सभी केंद्रीय संस्थानों में 06 जुलाई 2016 की जगह 07 जुलाई 2016 को ईद का अवकाश घोषित करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी 07 जुलाई 2016 को घोषित किया अवकाश ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/06-2016-07-2016-07-2016.html