logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एक समान शिक्षा कानून बनाने की मांग : गरीब की हो या अमीर की हो संतान सबकी शिक्षा एक समान होनी चाहिए

एक समान शिक्षा कानून बनाने की मांग : गरीब की हो या अमीर की हो संतान सबकी शिक्षा एक समान होनी चाहिए

लखनऊ : एक समान शिक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के बैनर तले जीपीओ पर प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन करते-करते बुधवार को अचानक आन्दोलनकारी महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया तो सैकड़ों लोगों ने लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर दिया जब तक प्रशासन व एलआईयू के लोगों ने अपने अधिकारियों को सूचना देकर महिला पुलिस की मांग करती तबतक प्रदर्शनकारियों का हुजूम हजरतगंज चौराहे से पट्रोल पम्प तक पहुंच गयीं।

इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पम्प के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने वाले मार्ग को लगभग दो घण्टे जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इस दौरान प्रदर्शनकारी व पुलिककर्मियों में नोकझोक भी हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस मौके पर डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि गरीब की हो या अमीर की हो संतान सबकी शिक्षा एक समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्य व्यवस्था एक समान हो, जिससे लोकतंत्र और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था शीघ्र नहीं लागू किया गया तो सोशलिस्ट पार्टी इण्डिया के कार्यकर्ताओं का आन्दोलन और तेज होगा।

सीएम आवास जा रहे प्रदर्शनकारी रोके गये, प्रदर्शन के दौरान नादारद रही महिला पुलिस

बुधवार को हजरतगंज में प्रदर्शन के दौरान नादारद रही महिला पुलिस की वजह से पुलिस महिला प्रदर्शनकारियों को रोकने में असफल रही। इस दौरान कई बार महिला प्रदर्शनकारियों ने पुरु ष पुलिसकर्मियों से नोकझोंक करने का प्रयास किया, लेकिन पुरु ष पुलिसकर्मियों के मुंह में एक बात याद आ रही थी कि महिला पुलिस बुलाइए, तभी इनको रोका जा सकता है। सूत्रों के अनुसार दो महिला पुलिस जीपीओ पर तैनात रहती है और आवश्यकता पड़ने पर महिला पुलिस को बुलाया जाता है। बुधवार को यही हुआ कि जब महिला आन्दोलनकारी मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए कूच कर रही थीं तो उस दौरान एक भी महिला पुलिस नजर नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से महिला आन्दोलनकारी जीपीओ से काफी दूर तक पहुंच गयी। उधर प्रदर्शनकारी लोगों को जब तक पुरु ष पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बाद महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची।

Post a Comment

0 Comments