नए शिक्षकों का तबादला फिलहाल नहीं : दिव्यांग, पति-पत्नी और विधवाओं को वरीयता, आवेदन अधिक होने पर अधिक आयु वालों को प्रमुखता
🔴 दिव्यांग, पति-पत्नी और विधवाओं को वरीयता
🔵 आवेदन अधिक होने पर अधिक आयु वालों को प्रमुखता
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में हाल के वर्षो में नियुक्ति पाने वाले युवा शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले का लाभ नहीं दिया जा रहा है। नीति में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अंतरजनपदीय तबादले के लिए वही शिक्षक अर्ह होंगे जिन्होंने कार्यरत जिले में प्रथम नियुक्ति तारीख से 31 मार्च 2016 तक न्यूनतम तीन साल की सेवा पूर्ण कर ली हो।
🔴 सम्बन्धित आदेश और खबर यहां क्लिक कर देखें 👇👇👇👇👇
इससे साफ है कि इधर प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार, उच्च प्राथमिक में 29 हजार एवं शिक्षामित्रों से समायोजित हुए शिक्षकों को तबादले का लाभ नहीं मिलेगा। खास बात यह है कि नए शिक्षक ज्यादातर दूर के जिलों में तैनात हैं और वही स्थानांतरण के लिए खूब हाथ-पांव मार रहे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी है।
तबादला नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि दिव्यांग, पति-पत्नी और विधवाओं को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा असाध्य रोग से ग्रसित, सेना, सुरक्षा बल या राज्य पुलिस बल में कार्यरत कर्मियों की पत्नी, गृह जिले के लिए आवेदन करने वालों को भी प्रमुखता मिलेगी। जिन जिलों में ऐसी प्राथमिकताओं वाले अधिक आवेदन आएंगे, वहां अधिक आयु वाले शिक्षक को वरीयता मिलेगी। बीएसए आवेदन पत्रों में दिए गए विवरण का सत्यापन करेंगे और तबादला प्रक्रिया की अंतिम तारीख से एक सप्ताह पहले परिषद को रिपोर्ट सौंपेंगे। सत्यापन में जिनका आवेदन निरस्त होगा बीएसए उसका स्पष्ट कारण देंगे। यह सूची परिषद कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा होगी। दूसरे जिले में तबादले पर जाने वाले शिक्षकों से बीएसए यह शपथ पत्र भी लेंगे कि वह भविष्य में वरिष्ठता देने का दावा नहीं करेंगे।
पद व उपलब्धता का ब्यौरा तलब : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तबादले की दिशा में परिषद ने कार्यवाही तेज कर दी है। शिक्षकों की वेतन संबंधी सूचनाएं एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड कराने के बाद सभी जिलों से आधारभूत आकड़े मांगे गए हैं, ताकि उसी के अनुरूप फेरबदल हो सके। साथ ही किसी जिले में अधिक व कहीं कम शिक्षक होने की समस्या भी नहीं हो पाएगी।
प्रदेश में दो साल के अंतराल के बाद बेसिक शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला होना है। बड़े पैमाने पर होने वाले तबादलों में यह अंदेशा है कि कहीं किसी जिले में शिक्षकों की अधिक और अन्य जिलों में यह संख्या कम न रह जाए। इस पर शासन ने भी सवाल उठाया था। परिषद ने इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी जिलों से शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। इसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ग्रामीण व शहरी के अलावा, स्वीकृत एवं कार्यरत प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की पूरी जानकारी भेजी जानी है। परिषद ने यह ब्योरा भेजने के लिए प्रपत्र भी जारी किया है उसी पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भरकर डिटेल भेजनी है। इसमें देरी न हो इसके लिए सारी जानकारी ई-मेल पर ही मांगी गई है।
नई पेंशन योजना की कटौती जून से
राब्यू इलाहाबाद : नई अंशदान पेंशन योजना के तहत परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन से जून से कटौती किए जाने के निर्देश जारी हो गए हैं। सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अंशदान योजना का साफ्टवेयर जल्द अपलोड करके कटौती शुरू करें। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नवनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह नई अंशदान पेंशन योजना के तहत कटौती किए जाने का शासन ने निर्देश दिया है।
परिषद के वित्त नियंत्रक भोलानाथ ने सभी जिलों के वित्त एवं लेखाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन के आदेश का अनुपालन इसी माह से होना है। जिन कर्मचारियों का प्रान नंबर अभी तक आवंटित नहीं हुआ है उनका पंजीकरण प्रपत्र भरवाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाए और अद्यतन स्थिति से परिषद को भी अवगत कराएं। इसके लिए बाराबंकी से न्यू पेंशन योजना का साफ्टवेयर लेकर अपलोड कर लिया जाए।
1 Comments
📌 नए शिक्षकों का तबादला फिलहाल नहीं : दिव्यांग, पति-पत्नी और विधवाओं को वरीयता, आवेदन अधिक होने पर अधिक आयु वालों को प्रमुखता
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_982.html