logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के जींस पहनकर आने पर लगी रोक हटी : दो दिनों में ही रोक का आदेश लिया वापस, प्राइमरी व मिडिल के स्कूलों में लगी थी यह रोक

शिक्षकों के जींस पहनकर आने पर लगी रोक हटी : दो दिनों में ही रोक का आदेश लिया वापस, प्राइमरी व मिडिल के स्कूलों में लगी थी यह रोक

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के जींस पहनने पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के आदेश के महज 24 घंटों में ही सरकार बैकफुट पर आ गई और फैसला वापस ले लिया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि इसे ठीक कर दिया जाएगा।

एक दिन पहले शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के जींस पहनने पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। तत्काल प्रभाव से इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी भेज दिए गए। प्रदेश में पिछले महीनों के दौरान स्कूलों में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार और कई बार मुख्यालय भी कैजुअल ड्रेस में पहुंचने पर आपत्ति जताए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने इस बारे में निर्णय लिया।

विभाग के अनुसार कई अध्यापक लेटेस्ट ट्रेंड की जींस पहनकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने पहुंचते हैं। इस संबंध में निदेशक मौलिक शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर प्रदेश में शिक्षकों के रोजाना की ड्रेस में जींस पहनने पर प्रतिबंध लगाते हुए फॉर्मल कपड़ों में आने के आदेश दिए थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षकों के जींस पहनकर आने पर लगी रोक हटी : दो दिनों में ही रोक का आदेश लिया वापस, प्राइमरी व मिडिल के स्कूलों में लगी थी यह रोक
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_98.html

    ReplyDelete