logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में अब शौचालय के उपयोग पर होगा जोर : संसाधन विकास मंत्रलय ने सरकारी एजेंसियों के साथ ही सार्वजनिक और निजी कंपनियों के सहयोग से इस काम को पूरा कर दिखाया

स्कूलों में अब शौचालय के उपयोग पर होगा जोर : संसाधन विकास मंत्रलय ने सरकारी एजेंसियों के साथ ही सार्वजनिक और निजी कंपनियों के सहयोग से इस काम को पूरा कर दिखाया

नई दिल्ली : देश के सभी स्कूलों में छात्रओं के लिए अलग से शौचालय बना लिए जाने के बाद अब सरकार उनके उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर होगा। इसके लिए विशेष तौर पर स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय के मुताबिक स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत पिछले साल अगस्त तक ही देश भर के सभी स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय तैयार किए जा चुके हैं। मगर कई जगह से इनके रखरखाव और उपयोग को लेकर जागरूकता के अभाव की शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में सभी स्कूलों को इनके रखरखाव की बेहतर व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही छात्रओं में शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए उन्हें परिवार और मुहल्ले में भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के बाद लाल किले से अपने पहले भाषण के दौरान ही एलान किया था कि उनकी सरकार एक साल में देश के सभी स्कूलों में छात्रओं के लिए अलग से शौचालय बना लेगी। इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सरकारी एजेंसियों के साथ ही सार्वजनिक और निजी कंपनियों के सहयोग से इस काम को पूरा कर दिखाया था।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में अब शौचालय के उपयोग पर होगा जोर : संसाधन विकास मंत्रलय ने सरकारी एजेंसियों के साथ ही सार्वजनिक और निजी कंपनियों के सहयोग से इस काम को पूरा कर दिखाया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_93.html

    ReplyDelete