logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में जारी होगा वार्षिक खेलकूद कैलेंडर : खेल में निपुण होंगे नौनिहाल, ‘खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब’ यह जुमला अब बीते दिनों की बात हो चला

स्कूलों में जारी होगा वार्षिक खेलकूद कैलेंडर : खेल में निपुण होंगे नौनिहाल, ‘खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब’ यह जुमला अब बीते दिनों की बात हो चला

जासं, इलाहाबाद : ‘खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब’ यह जुमला अब बीते दिनों की बात हो चला है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ अब खेलकूद पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे छात्र-छात्रएं कक्षा में पढ़ाई के बाद ग्राउंड में भी खेलों में हाथ आजमाते दिखाई देंगे।

मकसद होगा नवोदित खिलाड़ियों की मेधा विकसित करना। नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने पढ़ाई के साथ ही खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर बनाने की योजना बनाई है। इससे प्रतिदिन स्कूलों में खेलकूद की गतिविधियां संचालित हो सकेंगी जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, दौड़ समेत कई खेल शामिल होंगे। इस दिशा में विभागीय स्तर पर पहल शुरू हो गई है। बीएसए जयकरन कहते हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस के साथ ही खेलकूद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि स्कूल बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से वार्षिक खेलकूद कैलेंडर बनाया जाएगा जिसे प्रधानाध्यापकों को जुलाई माह में उपलब्ध कराया जाएगा। खेल कैलेंडर के आधार पर खेलकूद गतिविधियां स्कूलों में संचालित होंगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में जारी होगा वार्षिक खेलकूद कैलेंडर : खेल में निपुण होंगे नौनिहाल, ‘खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब’ यह जुमला अब बीते दिनों की बात हो चला
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_89.html

    ReplyDelete