बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलने में हो रही दिक्कतें : पहले चरण में च्वाइच लॉक करने का अंतिम मौका
लखनऊ : बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलने में हो रही दिक्कतों के कारण वह अपनी मनपसंद सीट की ऑनलाइन च्वाइस नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के आर्ट्स कॉलेज में काउंसिलिंग के लिए आए कई अभ्यर्थियों ने ओटीपी न मिलने की शिकायत की। बीएड काउंसिलिंग के अधिकारियों ने उन्हें वेबसाइट से दोबारा पासवर्ड भेजने की प्रक्रिया बताई और एनआइसी के माध्यम से भी ओटीपी भिजवाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। फिलहाल सोमवार व मंगलवार को काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थी बुधवार की रात 12 बजे तक अपनी मनपसंद सीट की ऑनलाइन च्वाइस भर सकेंगे और इन्हें गुरुवार को सीट आवंटित कर दी जाएगी।
मंगलवार को हुई बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में 6501 रैंक से लेकर 15000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था। कुल नए 8499 अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में 14 शहरों में बनें 32 काउंसिलिंग केंद्र पर बुलाए गए थे लेकिन इसमें से मात्र 4793 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए। वहीं सोमवार को छूटे हुए अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग करवाई।
लखनऊ में लविवि के आर्ट्स कॉलेज में बनें काउंसिलिंग सेंटर में कुल 1500 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था। इसमें से नए 738 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अगर पासवर्ड किन्हीं कारणों से नहीं पहुंचा है तो वह यूपी बीएड की वेबसाइट पर जाकर रिसेंड ओटीपी व पिन आप्शन में जाकर दोबारा अपना ओटीपी जनरेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे भी थे जिन्होंने अपना गलत मोबाइल नंबर आवेदन फार्म में भर दिया था। ऐसे में इनकी समस्या का समाधान करवाया गया। अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसके लिए एनआइसी के अधिकारियों से भी वार्ता कर तत्काल ओटीपी भेजने को कहा गया।
काउंसिलिंग सेंटर पर सक्रिय दलाल लविवि ने किया अलर्ट बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग सेंटर के बाहर कई निजी कॉलेजों ने अपनी दुकान सजा रखी है और अपने-अपने एजेंट अभ्यर्थियों को लुभाने के लिए लगा रखे हैं। कोई हॉस्टल की फीस आधी करवाने का दावा कर रहा है तो कोई फीस में छूट व स्कॉलरशिप दिलाने का दावा कर रहा है। वहीं भीड़ में कुछ दलाल भी घूम रहे हैं जो विद्यार्थी को अच्छी सीट दिलाने का झांसा दे रहे हैं।
उधर लविवि के प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय ने निजी कॉलेजों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने गलत जानकारी देकर अभ्यर्थियों का दाखिला लेने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई होगी। प्रो. पांडेय ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह किसी के झांसे में न आएं। काउंसिलिंग सेंटर के बाहर ऐसे काउंटर जो कटिया कनेक्शन से रोशन हैं और बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें भी सख्त चेतावनी दी गई है।
1 Comments
📌 बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलने में हो रही दिक्कतें : पहले चरण में च्वाइच लॉक करने का अंतिम मौका
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_84.html