logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सुस्त काउंसलिंग से बीएड अभ्यर्थियों को छूटा पसीना : टोकन के लिए लम्बी लाइन, अभ्यर्थियों को बुधवार तक लॉग इन आईडी और पार्सवड किया जायेगा जारी

सुस्त काउंसलिंग से बीएड अभ्यर्थियों को छूटा पसीना : टोकन के लिए लम्बी लाइन, अभ्यर्थियों को बुधवार तक लॉग इन आईडी और पार्सवड किया जायेगा जारी

लखनऊ (एसएनबी)। लविवि की सुस्त कार्यशैली, सर्वर की दिक्कतें, अव्यवस्था व लाइनों की ‘‘गणित’ ने पहले दिन बीएड की काउंसिलिंग में भाग लेने आये अभ्यर्थियों को रूला दिया। भरी गर्मी में जो एक बार गेट के अन्दर हो गये, वे तो ठीक, लेकिन जो बाहर रह गये वे भरी तपिश में खून के आंसू रोते रहे। मजेदार बात यह है कि लाखों रुपये का बजट हर वर्ष पीने वाले आर्ट्स कालेज में न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही छात्रों को ठीक से कहीं बैठने की। यूपी बीएड-2016 के आगामी सत्र के लिए लविवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू की। कई कमरों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी दोपहर बाद तक आते-जाते व कम्प्यूटर की कार्यशैली ही समझते रहे। कहने को लविवि की ओर से काऊंसिलिंग सुबह दस बजे से शुरू जरूर हुई थी, लेकिन छात्र दोपहर बाद से ही इसमें भाग ले सके। पहले दिन की काउंसिलिंग में रैंक एक से लेकर 6500 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पूरे राज्य में कॉउंसिलिंग के लिए कुल 32 केन्द्र बनाये गये थे, जबकि राजधानी में यह काउंसिलिंग विवि के फाइन आर्ट कॉलेज में बनाए गए तीन केन्द्रों पर आयोजित की गई है।

टोकन के लिए लंबी लाइन

लखनऊ (एसएनबी)। काउंसिलिग में भाग लेने आये अभ्यर्थियों को समाचार पत्रों का ही सहारा दिखा। छात्रों को समाचार पत्रों में छपी एक-एक बात की जानकारी की वजह से विवि की अव्यवस्था एक झटके में ही पता चल गयी। द्वितीय तल पर जब एक कर्मचारी ने अभ्यर्थी को कहानी समझायी तो वह तुरन्त बोली कि सर ऐसे नहीं नियम इस तरह से है। अभ्यर्थियों को टोकन लेने में भी काफी दिक्कतें पेश आयीं। जबकि डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन और फीस जमा करने तक की प्रक्रिया में छह लाइनों में जद्दोजहद करनी पड़ रही थी।

पहले दिन 667 अभ्यर्थियों ने करायी काउंसलिंग

लखनऊ (एसएनबी)। लविवि के तीन केन्द्रों पर पहले दिन कुल 646 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई व फीस जमा की। जबकि 67 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराने के लिए टोकन लिया था। जिस दौरान छात्रों के दस्तावेज वेरीफिकेशन होने के बाद उनको काउंसिलिंग फीस पांच हजार रपए जमा कराने के बाद च्वाइंस फिलिंग का मौका दिया गया। विवि में काउंसिलिंग के लिए तीन केन्द्र बनाए गए है। जिसमें से केन्द्र ए पर 219 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन लिया था, जिसमें से 218 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं केन्द्र बी पर कुल 224 अभ्यर्थियों ने टोकन लिया, जिसमें से 222 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं केन्द्र सी पर 228 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए टोकन लिया था। जिसमें से 226 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। सोमवार से शुरू हुई काउंसिलिंग में एक से लेकर 6500 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। वहीं मंगलवार को 6501 से 1500 रैंक वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा सकते है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी पहले दिन काउंसिलिंग में नहीं शामिल हो सके हैं, वह भी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

दो दिन बाद मिलेगा पार्सवड

लखनऊ (एसएनबी)। बीएड काउंसिलिंग में प्रथम चरण में आये अभ्यर्थियों को बुधवार तक लॉग इन आईडी और पार्सवड जारी किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपने मन प्रसंद के कॉलेज को चुन सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सुस्त काउंसलिंग से बीएड अभ्यर्थियों को छूटा पसीना : टोकन के लिए लम्बी लाइन, अभ्यर्थियों को बुधवार तक लॉग इन आईडी और पार्सवड किया जायेगा जारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_82.html

    ReplyDelete