शिक्षकों को राज्य व राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से किया जाता है सम्मानित : शिक्षक पुरस्कार के लिए राजधानी से चार की दावेदारी
लखनऊ । आगामी पांच सितम्बर को एक समारोह का आयोजन कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों को राज्य व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार में माध्यमिक शिक्षा विभाग में अच्छा योगदान करने वाले राजधानी के विद्यालयों के चार शिक्षकों की भी दावेदारी है। राजधानी के शिक्षकों में क्वींस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. आर.पी. मिश्र, एमडी शुक्ल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरिनारायण उपाध्याय, बख्शी का तालाब इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह तोमर तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज सरोसा-भरोसा की शिक्षिका वंदना तिवारी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा में विशेष देने वाले शिक्षकों को राज्य व राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। अब यह शिक्षक निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में अपना प्रजेंटेशन देंगे, इसके बाद चयनित शिक्षकों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।
1 Comments
📌 शिक्षकों को राज्य व राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से किया जाता है सम्मानित : शिक्षक पुरस्कार के लिए राजधानी से चार की दावेदारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_80.html