मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों ने दिया धरना : हजारों उर्दू डिग्री धारकों को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बावजूद नौकरी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही
जासं, लखनऊ: टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों को नई सीटें निकालकर भर्ती करने व सभी बची रिक्त सीटों पर काउंसलिंग करने को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया।
मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के कार्यकर्ता लक्ष्मण मेला मैदान में काफी संख्या में प्रदर्शकारी मौजूद रहे। एसोसिएशन की अध्यक्षा उज्मे साफिया फरीदी ने बताया मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हजारों उर्दू डिग्री धारकों को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बावजूद नौकरी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने इनकी कोई सुध नहीं ली है।
उन्होंने बताया कि अपनी मांगो का पूरा ब्यौरा लेकर गुरुवार को सुबह शिक्षामंत्री अहमद हसन के पास गए थे, लेकिन मंत्री महोदय ने पहले तो मिलने से मना कर दिया और सरकारी पुलिस बल के दम पर उन्हें हटने के लिए मजबूर कर दिया। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर किदवई, महासचिव शबीना बानो, मीडिया प्रभारी डॉ. अनवारुल्लाह, सचिव मो. राशिद, नवाब खान, मो. मुजाहिद, अहसन रिजवी, सफीया, सबीना, नाजो, मो. राशिद, मो. आमिर आदि उपस्थित रहे।
1 Comments
📌 मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों ने दिया धरना : हजारों उर्दू डिग्री धारकों को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बावजूद नौकरी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_74.html