स्कूलों में जल संचयन की चलेगी पाठशाला : गिरते भूजल ने केंद्र व राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी, विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने की तैयारी
इलाहाबाद : अब माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्रओं को जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही समय-समय पर विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी।
गिरते भूजल ने केंद्र व राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि विद्यार्थियों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। नियमित कक्षाओं के साथ ही जल संचयन समेत कई विषयों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। इन कक्षाओं की शुरूआत जुलाई माह में होगी। साथ ही शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रतिमाह तहसील स्तर पर सौ- सौ शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित होगी। जिसमें शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बेहतर तरीके से पढ़ाने के टिप्स देंगे। इस दौरान शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी मास्टर ट्रेनर करेंगे। इधर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक रूप से परिपक्व बनाने के उद्देश्य से ऊर्जा संरक्षण और यातायात समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर कक्षाएं चलेंगी।
तैयार होगी बाल वैज्ञानिकों की नर्सरी
इलाहाबाद : विद्यार्थियों की छिपी मेधा निखारने की तैयारी है। स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला, आर्ट एवं क्राफ्ट समेत कई गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। शिक्षक छात्र-छात्रओं के अंदर वैज्ञानिक सोच की भावना विकसित करेंगे। विज्ञान संबंधी मॉडल बनाने में विद्यार्थियों की मदद करेंगे। ताकि उनके अंदर वैज्ञानिक सोच पैदा हो सके। समय-समय पर उन्हें मॉडल प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान कराया जाएगा।
1 Comments
📌 स्कूलों में जल संचयन की चलेगी पाठशाला : गिरते भूजल ने केंद्र व राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी, विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने की तैयारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_72.html