बच्चों के हिस्से के पोषाहार से तंदुरुस्त हो रहे ‘काले कारोबारी’ : अफसरों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक इसके लिए बड़ी साठगांठ होता है बड़ा घोटाला
जासं, इलाहाबाद : बच्चों के हिस्से का पोषाहार खाकर जिले के काले कारोबारी तंदुरुस्त हो रहे हैं। अफसरों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक इसके लिए बड़ी साठगांठ चल रही है। जिलाधिकारी की जांच में एक जगह तो इसका खुलासा हो गया है, लेकिन जिले के बाकी हिस्सों में कार्रवाई अभी बाकी है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार हर महीने जिले में करोड़ों रुपये के पोषाहार बांट रही है। फिर भी कुपोषण दूर नहीं हो रहा।
दरअसल बड़े पैमाने पर पोषाहार की कालाबाजारी हो रही है। यह काम बड़े ही संगठित तरीके से सालों से चल रहा है। जिसकी वजह से जिले में पोषण मिशन कामयाब नहीं हो पा रहा है। करोड़ों रुपये की इस कालाबाजारी पर बाल एवं महिला विकास विभाग के अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर पोषाहार बेचने की सेटिंग तो जिले में ही हो जाती है। इसके बाद बचा खुचा पोषाहार सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी स्तर पर बिकता है।
पोषाहार वितरण में ऊपर से नीचे तक कई स्तरों पर कटौती होती है। इसको लेकर बीच-बीच में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और अफसरों में तनातनी भी होती है और शिकायतें भी आती हैं। जिलाधिकारी ने सौ बोरी पोषाहार पकड़वाने के बाद सीडीपीओ समेत चार लोगों को सस्पेंड तो करवा दिया है, लेकिन विभाग अपने स्तर पर अभी भी कार्रवाई को मुस्तैद नजर नहीं आता।
2 Comments
📌 बच्चों के हिस्से के पोषाहार से तंदुरुस्त हो रहे ‘काले कारोबारी’: अफसरों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक इसके लिए बड़ी साठगांठ होता है बड़ा घोटाला
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_670.html
📌 बच्चों के हिस्से के पोषाहार से तंदुरुस्त हो रहे ‘काले कारोबारी’: अफसरों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक इसके लिए बड़ी साठगांठ होता है बड़ा घोटाला
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_670.html