logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

‘गुरु जी’ के ज्ञान कौशल में लगेंगे पंख : जुलाई माह में शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर शिक्षकों की कार्यशाला होगी आयोजित

‘गुरु जी’ के ज्ञान कौशल में लगेंगे पंख : जुलाई माह में शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर शिक्षकों की कार्यशाला होगी आयोजित

इलाहाबाद : जुलाई माह में होने वाले शिक्षण उत्सव की रूपरेखा तय हो चुकी है। शिक्षण उत्सव के तहत स्कूल खुलने पर छात्र-छात्रओं के पंजीकरण पर जोर देने की कार्य योजना बनाई गई है। साथ ही शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी जिसमें मास्टर ट्रेनर शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाएंगे।

दरअसल, अप्रैल माह में शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद आशा के अनुरूप छात्र-छात्रओं का पंजीकरण स्कूलों में नहीं हो सका है। इस वजह से जुलाई माह में स्कूल खुलने पर शिक्षण उत्सव के तहत छात्र-छात्रओं के पंजीकरण पर जोर देने की कार्ययोजना बनाई गई है।

जुलाई माह में शिक्षक अभिभावकों की मीटिंग कर अधिक से अधिक छात्र-छात्रओं का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने का अनुरोध करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि जुलाई माह में तहसील स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता पर फोकस करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर उनके ज्ञान कौशल को बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. ‘📌 गुरु जी’ के ज्ञान कौशल में लगेंगे पंख : जुलाई माह में शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर शिक्षकों की कार्यशाला होगी आयोजित
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_59.html

    ReplyDelete