आरक्षण समर्थकों ने किया सहायक निदेशक (बेसिक) महेन्द्र सिंह राणा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन : अधिकारियों से वार्ता के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
लखनऊ : गलत ढंग से रिवर्ट किये जाने की सूची तैयार किये जाने की भनक लगते ही बुधवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने सहायक निदेशक (बेसिक) महेन्द्र सिंह राणा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में सहायक निदेशक(बेसिक) व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी से वार्ता के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
वार्ता के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के साथ संयोजक मण्डल के नेताओं से दो पक्षीय वार्ता हुई, जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भी 90 प्रतिशत दलित शिक्षकों की पदोन्नति आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा-3(2) के तहत हुई है जो रिवर्ट की परिधि में नहीं आते। जब तक उनकी सूची अलग से तैयार न कर ली जाय तब तक कोई भी रिवर्ट न किया जाय।
0 Comments