आठवीं बाद आइटीआइ करने वाले माने जाएंगे मैटिक पास, दसवीं के बाद यह कोर्स करने वालों को भी मिलेगा दो साल का फायदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्किल काउंसिल की पहली बैठक में किया गया
नईदिल्ली : अब आठवीं पास करने के बाद आइटीआइ का डिप्लोमा करने वाले छात्रों को दसवीं पास माना जाएगा। इसके साथ ही दसवीं पास करके आइटीआइ करने वाले 12वीं पास के समकक्ष होंगे। इस तरह उन्हें आगे के किसी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने में आसानी हो सकेगी।
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्किल काउंसिल की पहली बैठक में किया गया है। शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा हुनर से जोड़ने और युवाओं को कौशल विकास के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है ताकि छात्रों को इंडस्टियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा की पढ़ाई करने के दौरान ही औपचारिक शिक्षा का भी फायदा मिल सके।
0 Comments