logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी : एकल सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, जुलाई माह में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को तीन-तीन मॉडल स्कूल तैयार करने की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी

स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी : एकल सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी जुलाई माह में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को तीन-तीन मॉडल स्कूल तैयार करने की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी

जासं, इलाहाबाद : सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी हो रही है। जुलाई माह में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को तीन-तीन मॉडल स्कूल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। चयनित स्कूलों में पद के सापेक्ष शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा, ताकि स्कूलों की दशा में परिवर्तन हो सके।

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन-तीन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इन स्कूलों में बीईओ पर रंग-रोगन कराने, महापुरुषों के बोल लिखवाने, शौचालय की मरम्मत आदि कार्य कराने की जिम्मेदारी होगी। पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पद के सापेक्ष शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा अभिभावकों के साथ भी बैठक की व्यवस्था की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय की गतिविधियों से हर माह बीएसए कार्यालय को भी अवगत कराना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव का दावा है कि सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने की दिशा में यह तरीका मील का पत्थर साबित होगा।

एकल सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी

जासं, इलाहाबाद : शहर के एकल सरकारी स्कूलों में इसी माह के अंत तक रिक्त शिक्षकों के पद भरे जाने के आसार हैं। यह सब संभव होगा स्थानांतरण नीति के तहत। इसके बाद इन स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पटरी पर आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इन शिक्षकों के पास कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का दायित्व है। इस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक तरीके से नहीं हो पाती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकरन यादव के मुताबिक एकल स्कूलों में स्थानांतरण पॉलिसी आने के बाद रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। इसी माह स्थानांतरण पॉलिसी आने की संभावना है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी : एकल सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, जुलाई माह में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को तीन-तीन मॉडल स्कूल तैयार करने की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_49.html

    ReplyDelete