निजी विद्यालयों को सत्र के बीच में फीस नहीं बढ़ाने देंगे - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
अमृतसर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि निजी विद्यालयों को सत्र के मध्य में फीस वृद्धि की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा अकादमिक वर्ष के प्रारंभ में भी किसी भी बढ़ोत्तरी के लिए अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशनों के साथ परामर्श आवश्यक होगा।ईरानी ने यहां कहा, ‘‘हमने राज्यों को प्रस्ताव दिया है कि यदि निजी विद्यालय सत्र के प्रारंभ में फीस बढ़ाना चाहते हैं तो यह अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशन के साथ परामर्श के बाद किया जाए, लेकिन हम सत्र के बीच में फीसवृद्धि की इजाजत नहीं देंगे।’
मंत्री ने कहा कि निजी विद्यालयों की बहुत ऊंची फीसों को लेकर अभिभावकों के बीच असंतोष है। उनके मंत्रालय को इस बारे में कई शिकायतें मिली हैं। ईरानी ने कहा कि केंद्र ने राज्यों को प्रस्ताव दिया है। पंजाब शीघ्र ही इस मामले में निर्णय लेगा। वह यहां आईआईएम अमृतसर के नए परिसर के शिलान्यास कार्यक्र म में शामिल होने आई थीं।
1 Comments
📌 निजी विद्यालयों को सत्र के बीच में फीस नहीं बढ़ाने देंगे - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_441.html