पुरानी पेंशन बहाली व्यवस्था के लिए अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रतिनिधिमण्डल रालोद नेताओं से मिला दिया ज्ञापन
लखनऊ (एसएनबी)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरज पति त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल रालोद कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन देकर पुरानी व्यवस्था लागू कराने में समर्थन करने की मांग की।
ज्ञापन पत्र में कहा गया कि प्रदेष में वर्ष 2005 से सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना खत्मकर नई पेंशन योजना (एन0पी0एस0) लागू कर दी। जिसमें कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत धन और 10 प्रतिशत सरकारी योगदान से पूंजीपतियों को देकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डाला जा रहा है। मौके पर मौजूद युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के लिए निर्धारित धन पूंजीपतियों (कम्पनियों) को देकर सरासर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। राष्ट्रीय लोकदल का यह मानना है कि नई पेंशन योजना तुरन्त बंद होनी चाहिए। इस योजना से लगभग 10 लाख कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के लोग प्रभावित होंगे।
इस हिसाब से प्रदेश भर में 50 लाख से अधिक लोग दिक्कत में आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष इनके लिए लड़ाई लड़ेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में डा0 राकश यादव, रविन्द्र वर्मा, पुलिस परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह, रजत यादव, विक्रमादित्य मौर्य, षिवा वर्मा, विद्यासागर, महेन्द्रपाल सिंह, सै0 सादिक अब्बास, ज्ञानेन्द्रषंकर त्रिपाठी आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
1 Comments
📌 पुरानी पेंशन बहाली व्यवस्था के लिए अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रतिनिधिमण्डल रालोद नेताओं से मिला दिया ज्ञापन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_399.html